राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तीर्थयात्रियों की स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

रायपुर। प्रदेश के राजस्व एंव आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने संध्या समय रायपुर रेलवे स्टेशन पर हरी झण्डी दिखाकर तीर्थयात्रियों की स्पेशल ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन को रवाना करने से पहले राजस्व मंत्री ने ट्रेन के विभिन्न कोच में जाकर सभी तीर्थ यात्रियों से मुलाकात कर उन सबके सुखद यात्रा की कामना करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त किया। इस अवसर पर जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि जो लोग अलग से जाकर सुदूर दक्षिण भारत में रामेश्वरम धाम व अन्य क्षेत्रों की तीर्थ यात्रा नहीं कर पाते हैं उनके लिए इस प्रकार से की गई सामूहिक तीर्थ यात्रा की व्यवस्था बहुत मददगार साबित होती है। राजस्व मंत्री ने श्री त्रिपुर तीर्थ यात्रा सेवा समिति के आयोजकों और सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से एक तरफ तो वे लोग समाज की सेवा कर ही रहे हैं, दूसरी तरफ वे सभी स्वयं भी पुण्य अर्जित कर रहे हैं और वास्तव में देखा जाए तो यह भी समाज सेवा का बहुत बड़ा कार्य है। श्री अग्रवाल ने सभी तीर्थ यात्रियों को स्वयं का ध्यान रखते हुए यात्रा के दौरान एक दूसरे को सहयोग करने की बात पर भी बल दिया।


यद्यपि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व मंत्री को कोरबा से ही इस स्पेशल ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करना था लेकिन जांजगीर जिला में मुख्यमंत्री का प्रवास होने के कारण उन्हें वहां जाना पड़ा अतएव वे तीर्थ यात्रियों से रायपुर में मुलाकात कर सके। इस स्पेशल ट्रेन में कोरबा जिला सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1580 श्रद्धालुगण यात्रा कर रहे हैं जिन्हें तमिलनाडु राज्य में स्थित रामेश्वरम धाम सहित दक्षिण भारत के अन्य तीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी। इस तीर्थ यात्रा के प्रमुख आयोजक राहुल यादव ने इस अवसर पर बताया कि रामेश्वरम धाम के अलावा सभी तीर्थ यात्रियों को कन्याकुमारी, रिूपति बालाजी, मदुरै के मीनाक्ष सुंदरम, और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग का दर्शन करवाया जाएगा। नया साल के पहले दिन 1 जनवरी को सभी मल्लिकार्जुन का दर्शन करेेंगे और 3 जनवरी को यह स्पेशल ट्रेन 11 दिन बाद कोरबा वापस पहुंचेगी। कुल 21 बोगियों वाली इस ट्रेन मेें 5 बोगी वातानुकूलित और शेष 16 बोगियां स्लीपर कोच हैं। इस ट्रेन में सवार कुल 1580 यात्रियों में से कोरबा के लगभग 450 यात्री शामिल हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों और पड़ोसी राज्य झारखण्ड व बिहार के भी कुछ यात्री शामिल हैं। सभी यात्रियों की बेहतर देखभाल के लिए यत्रियों के साथ राहुल यादव, एस. गांगुली, अंजु तिवारी, रीना राय, दिलीप और रोहित नेताम भी साथ में यात्रा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *