महंगाई पर विलाप करने वाली कांग्रेस बताएं पेट्रोल-डीजल पर वैट कब कम करेगी, बिजली के दाम बार-बार क्यों बढ़ा रही है: भाजपा

0 राज्य के मुद्दों को छोड़ रोज केंद्र पर मनगढ़ंत आरोप लगाना कांग्रेस की विफलता का प्रमाण: केदार कश्यप

0 लगता है खड़गे और राहुल गांधी अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं इसीलिए छत्तीसगढ़ से रोज केंद्र के मुद्दे उठाए जा रहे हैं: केदार कश्यप

रायपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता ,पूर्व मंत्री प्रदेश महामंत्री, केदार कश्यप ने महंगाई पर मोहन मरकाम के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की महंगाई पर विलाप करने वाली कांग्रेस यह क्यों नहीं बताती कि जब पूरे देश के राज्यों ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने क्यों नहीं किया?

कांग्रेस सरकार यह बताएं कि बिजली के दाम बार-बार क्यों बढ़ा रही है?

क्यों छत्तीसगढ़ राज्य में सीमेंट के दाम आसमान छू रहे हैं?

कांग्रेस सरकार ने जमीनों की खरीदी बिक्री पर उपकर क्यों बढ़ाया?

केदार कश्यप ने यह सवाल पूछते हुए कहा कि शायद कांग्रेस के केंद्रीय नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी अपना काम ठीक से नहीं कर पा रहे हैं इसीलिए छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार रोज केंद्र पर मनगढ़ंत आरोप लगाती रहती है जहां तक महंगाई की बात है पूरे विश्व में कोरोना काल के बाद महंगाई दर आज भी बढ़ी हुई है लेकिन मोदी सरकार की नीतियों की वजह से ही अब भारत में यह महंगाई दर 6% पर आ पहुंची है कांग्रेस सरकार किस मुंह से महंगाई की बात करती है क्योंकि उनके शासन में तो महंगाई की दर 12 प्रतिशत थी इसीलिए ही जनता ने उन्हें खदेड़ दिया।

राज्य के मुद्दों पर बात करने की बजाय, अपने वादे पूरे करने की बजाय, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेता केंद्रीय मुद्दों पर ज्यादा बात कर रहे हैं यह प्रमाणित करता है कि छत्तीसगढ़ राज्य का विकास जनता से किए वादे इनकी प्राथमिकता में नहीं है व यह राज्य के लिए अब कुछ नहीं करेंगे बल्कि गांधी परिवार को खुश करने के लिए प्रतिदिन केंद्र पर झूठे आरोप लगाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *