रायपुर। भाजपा सांसद सुनील सोनी ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ की 12 अनुसूचित जनजातियों को मात्रात्मक त्रुटियों के कारण अधिकारों से वंचित होने के कारण संशोधित किए जाने का प्रस्ताव पारित होने पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा उदारता दिखाते रहे हैं और आज छत्तीसगढ़ के जनजाति समाज को जो हक मिल रहा है, उसके लिए मैं प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
भाजपा सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व की सबसे बड़ी जन स्वास्थ्य योजना आयुष्मान का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के बस्तर के बीजापुर में किया था लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम के नाम पर ढाई साल तक आयुष्मान योजना को लटका कर रखा जिससे छत्तीसगढ़ के लोग 500000 तक के इलाज से वंचित रहे। इसी तरह प्रधानमंत्री ने गरीबों को आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई लेकिन कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 साल तक यह आवास नहीं बनने दिए हैं। कांग्रेस सरकार ने गरीबों से अधिकार छीनने का काम किया है जबकि मोदी सरकार ने अधिकार देने का ।