अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ बंग समाज कल्याण समिति की विशेष बैठक आशीष विश्वास की अध्यक्षता एवं शिव शंकर दास, सुबोध विश्वास, दिलीप कुमार विश्वास, सुभाष राय एवं दिलीप धर के आतिथ्य में मधुर मिलन भगवानपुर में संपन्न हुई। समिति के सचिव पुलिन मंडल ने बैठक एजेंडा को क्रमवार रखा जिसमें रजिस्टार फर्म्स एंड सोसायटी रायपुर द्वारा जारी कार्यकारिणी की प्रतिलिपि को प्रस्तुत किया। जिसका सभी सदस्यगणों ने अवलोकन किया, जिला कमेटी सूरजपुर के शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में चर्चा हुई। 8 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करना तय हुआ, जनवरी माह में कुछ जिला समितियों द्वारा बैठक रखे जाने का निर्णय लिया गया।
जिसमें रायगढ़ 1 जनवरी, सूरजपुर 8 जनवरी, सरगुजा 19 जनवरी एवं बलरामपुर 25 जनवरी को बैठक रखेंगे जिसमें जिला, प्रांत एवं राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कोरिया, कोरबा, बिलासपुर एवं रायपुर जिला समितियों का पुनर्गठन जनवरी माह में किए जाने का निर्णय लिया गया। राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों को समाज के जिला, प्रांतीय एवं राष्ट्रीय समिति के पदाधिकारियों की जानकारी प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
जनवरी माह में समिति के प्रांतीय पदाधिकारियों का एक अधिवेशन सह कार्यशाला मैनपाट में रखे जाने का निर्णय लिया गया।
प्रांतीय समिति के नवीन पदाधिकारी आशीष विश्वास को अध्यक्ष, शिव दत्ता एवं गौर विश्वास को उपाध्यक्ष, पुलीन मंडल को सचिव एवं पंकज विश्वास को उपकोषाध्यक्ष का क्रमशः दिलीप विश्वास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
बैठक को जिलाध्यक्ष सरगुजा रामू घोष, जिलाध्यक्ष बलरामपुर रोहिदास गोलदार, जिलाध्यक्ष सूरजपुर दिलीप समद्दार, संरक्षक सुभाष राय, सुबोध विश्वास, शिव शंकर दास राष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष दिलीप धर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दिलीप कुमार विश्वास, सुनील विश्वास, गौरांग मंडल, विजय अधिकारी, गणेश मंडल, सुभाष नंदी,निरंजन विश्वास, प्रांतीय कार्यकारिणी के सुशांत घोष, रमेश विश्वास, मुन्ना माली, अनिल सरकार, कृष्णा मल्लिक, संदीप सरकार, मुकेश हालदार, पवन बर्मन, रविन विश्वास, समीर मंडल , जिला कार्यकारिणी के मंगल विश्वास, गौतम ठाकुर, मनोज विश्वास, सुकुमार मंडल, परान विश्वास, तारक मंडल, दिलीप मंडल, महेश राय आदि पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। बैठक में समाज के गणमान्य लोगों एवं समिति के सदस्य एवं युवा पदाधिकारी उपस्थित थे।