भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जीत के लिए शंखनाद…

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित की गई। जिसमें विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक एवं संयोजक उपस्थित हुए। बैठक में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने आगामी चुनाव 2023 के लिए सरकार के विरुद्ध कमर कसकर तैयार रहने मार्गदर्शन दिया। मौजूदा सरकार की नाकामियों एवं जनविरोधी नीतियों एवं वादा खिलाफी को जनता के समक्ष रखने एवं जरूरत पड़ने पर न्यायालय में आवाज उठाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 4 वर्ष के कार्यकाल में अपने वादे पूरे न कर सिर्फ जनता के पैसों का दुरुपयोग किया है।

पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी शासकीय कर्मचारी 48 घंटे से ज्यादा जेल में रहने पर उसे तत्काल निलंबित किया जाता है किन्तु मुख्यमंत्री की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया विगत कई दिनों से जेल में निरुद्ध हैं किंतु आज पर्यंत भूपेश सरकार उन पर कोई कार्यवाही न कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हुए सौम्या का साथ दे रही है। बैठक को प्रदेश प्रभारी नरेश चन्द्र गुप्ता ने भी मार्गदर्शन दिया ।
बैठक को प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवंशी, सहसंयोजक संजू पाण्डेय, गोपाल दीक्षित ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक ब्रजेश पाण्डेय ने किया।

बैठक में यशवंत सिंह ठाकुर, प्रदेश कार्यालय प्रभारी विधि प्रकोष्ठ ऋषिराज पीठवा, पवन अग्रवाल, सौरभ मिश्रा, अंजनेश शुक्ला, भुवनलाल साहू, नवीन ठाकुर, रितेश अवस्थी, बसंत गोंड़, नंदू साहू, महेश बघेल, अंजिता जंघेल, राकेश लोधी, लखन देवांगन, अनिल गोयल, अरविंद कन्नौजिया, धर्मेन्द्रनाथ दुबे आदि अधिवक्तागण प्रदेश भर से शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *