कौशिल्या बाई यादव ग्राम अठारह गुड़ी ने बताया कि राशन कार्ड बना है…

रायपुर। भेंट-मुलाकात : विधानसभा बसना, ग्राम गोपालपुर कौशिल्या बाई यादव ग्राम अठारह गुड़ी ने बताया कि राशन कार्ड बना है। परिवार में 12 सदस्य हैं। बहु-बेटे के लिए अलग और हम दोनों का अलग राशन कार्ड है। 10-10 किलो चांवल मिलता है। राशन नि:शुल्क मिलता है। नमक भी नि:शुल्क है। रसोई गैस 1200 रुपये में मिलता है, जो महंगा है। जिसके कारण इसका उपयोग नहीं कर पाते।

मुख्यमंत्री ने कहा- कौशल्या दीदी से बात करने में काफी अच्छा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *