रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की भानुप्रतापपुर सीट के उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक लगभग 51 फीसदी मतदान हुआ। पूर्वान्ह 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर बाद मिली जानकारी के अनुसार 50.15 प्रतिशत पुरुष व 51.48 प्रतिशत महिलाओं ने इस समय तक मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर 1 बजे तक कुल 50.83 प्रतिशत मतदान होने के मद्देनजर 65 से 70 फीसदी मतदान होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी, भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम और सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम प्रमुख प्रत्याशी हैं। चुनाव मैदान में जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार नहीं उतारा है।