रायपुर सराफा एसोसियेशन द्वारा आयोजित फिजोयोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा शिविर का समापन समारोह हुआ…

रायपुर। फिजोयोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा शिविर का आज समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमें आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि रायपुर सराफा एसोसिएशन के संरक्षक श्री शिवराजजी भंसाली,विशेष अतिथि मदनलाल अग्रवाल श्री शांति लाल बरड़िया, श्री भिखम कोचर श्री आर प्रकाशचंद गोलछा जी श्री मदनलाल अग्रवाल श्री राजेंद्र शर्मा छत्तीसगढ़ कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोषी वरिष्ठ समाज सेवी लोकेश कावडियां जी विशेष सहयोगी श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष श्री उदयराज पारख जी उदयपुर से पधारे डा.श्री कैलाश कुमार, एवं श्री एम. ए.चयनम , सीता दंत एक्सप्रेस संचालित डा.श्री जितेन्द्र सराफ एवं श्रीमति प्रिया सराफा ,एवं शकुंतला फाऊंडेशन के प्रमुख स्मिता सिंह प्रत्यूशा फाउंडेशन प्रमुख प्रीति मिश्रा द्वारा योगदान दिया गया, इस अवसर पर रायपुर सराफा अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा संरक्षक श्री मगेलाल जी मालू, छत्ती.सराफा के महासचिव श्री नरेंद्र दुग्गड़ जी,चेम्बर के कोषाध्यक्ष श्री उत्तम गोलछा जी श्री महावीर चंद जी बुरड़ श्री सुनील पारख जी पवन अग्रवाल जी हरीश डागा, सुनील सोनी, बी.एल., प्रवीण मालू, दिलीप टाटिया, भरत भाई जैन, महावीर मालू, रमेश वलेचा, संजय बरमट, सौरभ कोठारी, संजय कोचर, अनिल कुचेरिया, विकास कानुगा, सुरेश बाफना, श्री संतोष खटोर जी श्री पार्षद पति मुकेश कंदोई जी अशोक नाहटा, योगेश पगारिया, हेमंत बुरड़, दीपक कावड़ एवं अन्य उपस्थित हुए । इस 4 दिवसीय शिविर में 718 कुल पंजीयन हुए जिसमें 398 लोगों ने घुटने गर्दन आदि फिजोयथैरेेपी का लाभ प्राप्त किया 215 ने अपने दांत परीक्षण करवाये 105 लोगों का ब्लड़ ग्रुप शुगर एवं सिकलिंग परीक्षण किया गया। उक्त जानकारी रायपुर सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने उपलब्ध करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *