रायपुर। रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा फिजियोथैरेपी एवं दंत चिकित्सा का चार दिवसीय शिविर आज दिनांक 29 नवम्बर 2022 मंगलवार, से 2 दिसंबर 2022 शुक्रवार तक सुराना भवन छोटापारा रायपुर में शुभारंभ हुआ। शिविर में घुटनों से संबंधित समस्याओं, सर्वाइकल, स्पॉन्डिलाइटिस, फ्रोजेन शोल्डर, पीठ/गर्दन/एड़ी के दर्द और टेनिस एल्बो जैसी समास्या के लिए फिजियोथेरेपी द्वारा ईलाज की जानकारी उदयपुर राजस्थान से आये डॉ कैलाश कुमार एवं डॉ एम. ए. चयनम द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है। साथ ही डॉ जितेन्द्र सराफ एवं डॉ श्रीमती प्रिया सराफ के द्वारा संचालित “सीता दंत एक्सप्रेस“ (छत्तीसगढ़ की सर्वप्रथम चलित दंत चिकित्सा एम्बुलेंस) में दांतों से सम्बंधित समास्याओं एवं बीमारी के ईलाज की जानकारी प्रदान की जा रही हैं। रायपुर सराफा एसोसिएशन के इस आयोजन मे आज विशेष छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश खेमानी छत्तीसगढ़ कैट के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष परमानन्द जैन प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह के साथ रायपुर सराफा के संरक्षक श्री धरम भंसाली, त्रिलोक बरड़िया, प्रमुख सलाहकार मगेलाल मालू, पवन अग्रवाल, उत्तम गोलछा, नरेंद्र दुग्गड़, महावीर बुरड़, भरत जैन, सुनील पारख, संजय कानूगा, महावीर मालू, अध्यक्ष सुरेश भंसाली, सचिव दीपचंद कोटड़िया, उपाध्यक्ष हरीश डागा, सह सचिव प्रवीण मालू, कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र सेठिया, सौरभ कोठारी, विकास कानूगा एवं समस्त संरक्षक, पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यों के अथक प्रयास से स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विशेष कन्हैया अग्रवाल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज कन्दोई सहित आज़ लगभग 75 मरीजों को लाभ प्राप्त हुआ एवं लगभग 400 पंजीयन आ चुके है। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग श्री साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष श्री उदयराज पारख संतोष खटोड एवं शकुंतला फाउंडेशन की स्मिता सिंह, प्रत्यूशा फाउंडेशन की प्रीति मिश्रा का सहयोग भी मिल रहा है। उक्त जानकारी रायपुर सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने उपलब्ध करायी।