रायपुर। विगत 12 वर्षो से माँ श्मशान काली पूजन एवं हवन कार्यक्रम श्यामा तंत्र पीठिका द्वारा आयोजित किया जाता है । इसी कड़ी में इस वर्ष भी महादेवघाट मुक्तिधाम रायपुरा, रायपुर में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की दृष्टि से आयोजित किया जाता है। इस वर्ष इस कार्यक्रम को कल्प उत्सव की तरह मनाया गया। जिसका प्रारंभ 23 नवंबर को 11 ब्राम्हणों द्वारा महाश्मशान में लघुरूद्र दुग्धाभिषेद पार्थिव शिवलिंग पर किया गया। जिसके पश्चात मानव तथा प्राकृतिक आपदा से मृतक हुए लोगों की सदगति हेतु नारायण नागबलि पूजा एवं श्राद्धकर्म हुए।
कामाख्या तथा तारापीठ से आये विद्वानों के सानिध्य के साथ संध्या पूजन उपरांत रात्रि 8.00 बजे से माँ श्मशान काली का तांत्रोक्त पूजन विधान व 200 किलो लाल मिर्च का हवन निरंतर प्रातः 4.30 बजे तक चलता रहा।