रायपुर। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा आज रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह आयोजित किया गया था इस आयोजन ने मुख्य अतिथि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी उपस्थित थे इस कार्यक्रम में राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं उसी को देखते हुए छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा द्वारा आज भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह रखा गया इस कार्यक्रम में 15,000 से अधिक युवा पूरे छत्तीसगढ़ से एकत्रित हुए थे इस दौरान सभी ने संकल्प लिया भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु
राग बैंड द्वारा युवाओं को देशभक्ति गानों से संबोधित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।।
भारत जोड़ो यात्रा में लगातार चल रहे भारत यात्री को भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाया की आने वाले समय में हमें नेहरू और गांधी विचारधारा से युवा कांग्रेस की कार्यशैली को बनाना है और आने वाले 2023 और 24 को चुनाव में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प दिलाया।।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने संबोधन में कहा की मैं भी यूथ कांग्रेस का जिलाध्यक्ष रह चुका हूं और आपके बीच में उपस्थित होकर आज मैं अपने युवा कांग्रेस के दिनों को याद कर रहा हूं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा युवा कांग्रेस के नारे लगाए गए सभी लोगों ने एक साथ मिलकर युवा कांग्रेस कांग्रेस पार्टी का जमकर नारा लगाया।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी द्वारा अपने संबोधन में कहां कि भारत जोड़ो यात्रा जिस प्रकार हमारे नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाल रहे हैं और लगातार छह राज्यों से होकर यात्रा गुजर चुकी है उसी प्रकार मैंने प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को कहा था की भारत जुड़े यात्रा छत्तीसगढ़ से नहीं निकल रही है तो अकाश शर्मा ने प्रत्येक विधानसभा से भारत जोड़ो यात्रा निकाला और अपनी भागीदारी भारत जोड़ो यात्रा में दर्ज कराई।
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कहां की आज इतना बड़ा है युवा कांग्रेस का भारत जोड़ो संकल्प समारोह आज रायपुर में आयोजित हुआ है इसके लिए मैं अपने सभी प्रदेश जिला और विधानसभा के पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं की हमने भारत जोड़ो यात्रा अपने विधानसभा में निकालने का संकल्प लिया था और 100 किलोमीटर की यात्रा मैंने निकालने को कहा था पर सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विधानसभा में 200 से अधिक किलोमीटर की यात्रा इन दिनों में की है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी मंत्री श्री टीएस सिंह देव, उमेश पटेल विधायक देवेंद्र यादव, सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा महापौर एजाज ढेबर, नंदलाल देवांगन पर्यटन विभाग के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।