अर्जुन झा
जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय की कांग्रेस राजनीति में उस समय नया मोड़ आ गया जब बस्तर सांसद दीपक बैज ने खुले तौर पर जगदलपुर विधायक संसदीय सचिव रेखचंद जैन की दिल खोलकर तारीफ कर दी। सांसद दीपक बैज की खासियत है कि संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों के साथ मिलकर बस्तर विकास को प्राथमिकता देते हैं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन भी इसी राजनीतिक संस्कृति के संवाहक हैं। दोनों दिग्गज आज हाट पदमूर जन चौपाल में शामिल हुए। इस मौके पर सांसद बस्तर दीपक बैज ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन की जमकर तारीफ की।
इस अवसर पर उपस्थित सरपंचों पंचायत प्रतिनिधियों एवं नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद बस्तर दीपक बैज ने विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के कार्यों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आपके संवेदनशील विधायक रेखचंद जैन जिस तरह से अपने विधानसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में पहुंच विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं वह अनुकरणीय है उन्होंने कहा की आपके नानगूर क्षेत्र को यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सबसे अधिक सौगात दी है वह आपके विधायक की उपलब्धि है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने सबसे अधिक सौगात तहसील,थाना, सहकारी बैंक, आत्मानंद स्कूल, कालेज एवं 133 के वी विधुत सब स्टेशन आपके नानगूर को दिलाया है। उन्होंने हल्बी में संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से किसान फसल बोने से पहले मेड़ों को बांधता है उसी तरह यह जन चौपाल भी आगामी चुनावों की तैयारी है।
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सांसद बस्तर दीपक बैज एवं उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी ने जिस उम्मीद और आकांक्षा से मुझे चुना है उन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल के आशीर्वाद से क्षेत्र का सतत् विकास हो रहा है।
इस अवसर पर सांसद दीपक बैज, विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता पोयाम,नगर निगम की सभापति श्रीमती कविता साहू,ब्लाक अध्यक्ष नीलू राम बघेल राजीव युवा मितान क्लब के जिला संयोजक सुशील मौर्य सहित वरिष्ठ पार्षद,एम आई सी सदस्य पंचायत प्रतिनिधि ,क्षेत्र के जनपद सदस्य सरपंच ,उप सरपंच ,पंच , सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।