रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पुत्रवधू और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ जाति मामले में सामाजिक परिस्थिति प्रमाणीकरण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुंगेली कोतवाली थाने मेें दर्ज इस प्रकरण के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है।
अभी एक दिन पहले जनता कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के समर्थन का ऐलान किया था। इसके सियासी मायने निकाले जाना शुरू हुए ही थे कि तभी मुंगेली कोतवाली पुलिस ने जाति मामले में ऋचा जोगी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। जिससे राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। मरवाही उपचुनाव के समय ऋचा जोगी का जाति मामला गर्माया था। चुनाव से पहले उच्च स्तरीय जाति जांच समिति ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाणपत्र को फर्जी बताया था।