रायपुर। विश्वविख्यात अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर परिसर में विगत पांच दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा आयोजन किया गया था। शिवमहापुराण कथा का प्रदेश के राज्यपाल, सांसद ,मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री , मंत्रीगण ,विधायकगण, सभी , स्थानिय जनप्रतिनिधि व पार्षदगण सहित पूरी प्रदेश लाखों श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक रसपान किया है।
शिव महापुराण कथा के मुख्य आयोजक चंदन बसंत अग्रवाल ने आज मारुति मंगलम भवन में इस आयोजन को सफल बनाने के लिए श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट, पुलिस विभाग, रेल प्रशासन, नगर निगम, फायर बिग्रेड,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य, वालेंटियर, जनप्रतिनिधि एवं सेवादनी शिवभक्त कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दें समाजसेवी व मुख्य आयोजनकर्ता चंदन बसंत अग्रवाल के अथक प्रयासों छत्तीसगढ़ प्रदेश व अन्य राज्यों व देश विदेशों में निवासरथ सनातनी हिंदुओं को भी दूरदर्शन मीडिया के माध्यम से शिवमहापुराण कथा का रसपान करने का अवसर मिला है। उनके इस पुनीत कार्य से राजधानी शिवमयी हो गई कथा का रसपान कर भक्त शिव भक्ति में लीन हो गए। इस आयोजन को लेकर राजधानी सहित पूरे प्रदेश ही नही पूरे भारत में भर में चंदन बसंत अग्रवाल एवं उनकी आयोजन समिति की टीम की सराहना की जा रही हैं।