सावित्री मंडावी कांग्रेस प्रत्याशी घोषित…

0 भानुप्रतापपुर उपचुनाव हेतु कल दाखिल करेंगी नामांकन

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने श्रीमती सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। श्रीमती मंडावी दिवंगत विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की पत्नी हैं। वह 17 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक द्वारा जारी बयान के अनुसार श्रीमती सावित्री मंडावी को भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती मंडावी ने उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही शासकीय सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर कांग्रेस टिकट के लिए दावेदारी की थी। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस से कई दावेदार सामने आए थे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति ने बैठक लेकर श्रीमती सावित्री मंडावी और वीरेश ठाकुर के नाम का पैनल बनाकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा था। जहां विचार करने के बाद कांग्रेस ने श्रीमती सावित्री मंडावी को इस उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिया। कांग्रेस द्वारा श्रीमती सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित किए जाने से इस उपचुनाव में स्वर्गीय मनोज मंडावी की लोकप्रियता तथा उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए कार्यों का लाभ मिलने की संभावना है। यह पहले से ही तय समझा जा रहा था कि कांग्रेस स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी श्रीमती सावित्री मंडावी को ही चुनाव में उतारेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *