रायपुर। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रत्यक्ष फीडबैक लेने के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूं।
– अब तक 40 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्रों का दौरा पूरा हो चुका है।
– लोगों से भेंट-मुलाकात की थी और उनसे बातकर वहां पर भी योजनाओं का फीडबैक लिया था।
– शासन की योजनाओं का अच्छी तरह से संचालन किया जा रहा है।
– मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने नए जिले बनाए, सबसे ज्यादा तहसील बनाए हैं, क्योंकि सबसे ज्यादा लोगों का कार्य तहसील स्तर पर होता है जबकि संभाग में लोगों का कम कार्य होता है।
– पत्रकार के सवाल पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि लॉकडाउन में हमारे राज्य में सबसे सबसे पहले 3 माह का राशन दिया गया, जिसे अन्य राज्यों ने भी अपनाया।
– पराली जलाने से धुआं और प्रदूषण होता है, इसे रोकना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मीडिया के माध्यम से लोगों को पैरा दान के लिए प्रोत्साहित करे, इसका लाभ पशुधन को भी मिलेगा।
पत्रकारों की मांग पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए स्वीकृति दी।