रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र 1 दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे आरंभ होगा। राज्यपाल अनुसुइया उइके ने विशेष सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा द्वारा जारी सूचना के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 174 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल ने राज्य की विधानसभा को एक दिसंबर को पूर्वान्ह 11 बजे से विधानसभा भवन रायपुर में समवेत होने के लिए आमंत्रित किया है। विदित है कि आदिवासी आरक्षण के मुद्दे पर यह सत्र बुलाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को प्रस्ताव भेजकर 1 और 2 दिसंबर को विशेष सत्र आहूत करने का आग्रह किया था। इसके बाद राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सत्र के लिए मंजूरी दे दी। राज्यपाल ने सत्र के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।