रायपुर। नागालैंड से 20 सदस्य वार डांस प्रस्तुत करने के लिए तैयार।अपने दुश्मनों से लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहने वाले नागालैंड के आदिवासी वारियर पूरी तैयारी के साथ वार डांस का प्रदर्शन करेंगे। इनकी वेशभूषा खास आकर्षण का केंद्र है। बाघ के नाखूनएभाला और तीर का कलात्मक प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल करेंगे उद्घाटन शिल्पग्राम में दिखेगा अनूठी कलाकृतियों का संग्रह विकास प्रदर्शनी में 21 विभागों के स्टॉल फूड जोन में मिलेगा लजीज व्यंजनों का स्वाद उद्योगों और सार्वजनिक उपक्रमों के भी होंगे स्टॉल छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव के आगाज लिए तैयार साईंस कॉलेज मैदान में देश-विदेश के कलाकार आदिवासी संस्कृति के इन्द्रधनुषीय रंग बिखेरने जुटे रंग बिरंगे पोशाक से सजे नर्तक दलों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह कुछ ही देर में शुरू होगा तीसरा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 11 बजे साइंस कालेज मैदान में करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
10 देशों सहित सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से जनजातीय कलाकार पहुंचे हैं रायपुर रंगारंग आयोजन के साथ नया इतिहास लिखने को तैयार है।
राजधानी रायपुर से करीब 4 हजार किलोमीटर दूर सर्बिया से छत्तीसगढ़ आया 10 सदस्य दल अपना नृत्य कौशल दिखाने बेताब।।काफी उत्साहित नजर आ रहे दल के सदस्य ने बताया कि वे पहली बार भारत और छत्तीसगढ़ आये हैं। वे सर्बिया के ट्रडिशनल डांस का जौहर दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए नही थक रहे।