सामाजिक भवन के लिए किसान जगदेव ने दान की अपनी जमीन…

0 विधायक लखेश्वर बघेल ने किया दानदाता कश्यप का सम्मान

जगदलपुर। बस्तर विधानसभा क्षेत्र के घाटलोहंगा निवासी आदिवासी किसान जगदेव कश्यप ने गांव में आदिवासी सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु अपनी पांच डिसमिल जमीन दान कर सामाजिक जागरूकता का परिचय दिया है. क्षेत्रीय विधायक लखेश्वर बघेल ने जगदेव कश्यप का सम्मान कर अन्य ग्रामीणों को जगदेव कश्यप से प्रेरणा लेने की अपील की.

विधायक लखेश्वर बघेल विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने ग्राम घाट लोहंगा, टिकरा लोहंगा व कुदालगांव पहुंचे थे. घाट लोहंगा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री बघेल ने कहा कि जिस तरह आज जगदेव भाई ने अपनी जमीन समाज के नाम अर्पित की है, वह बड़ी बात है. हर समाज को आज जगदेव कश्यप जैसे जागरूक व्यक्ति की जरूरत है. ऐसे जागरूक लोगों का मिलना बहुत ही मुश्किल है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जगदेव भाई को कई एकड़ जमीन का मालिक बनाए. विधायक श्री बघेल ने घाटलोहंगा में सीसी रोड का भूमिपूजन करते हुए लाखों के कार्यों की सौगात गांव को दी. उन्होंने कहा कि हमने विकास की रुपरेखा बनाते हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों में कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया है. विशेष रुप से ज्यादा जरूरत के कार्यों को चिन्हित कर उन्हें प्राथमिकता दी जा रही है. आने वाले समय में ये सभी कार्य पूर्ण होने पर और भी विकास कार्य कराए जाएंगे. इसी तरह ग्राम टिकरा लोहंगा के ग्रामीणों ने विगत दिनों में विधायक निवास में पहुंचकर अपने गांव की शाला की परिस्थितियों से अवगत कराया था. विधायक ने इसके लिए तुरंत स्वीकृति देकर भवन का भूमिपूजन किया. स्कूल गांव से दूर होने की वजह से स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम रहा करती है. अब घर के पास स्कूल बन जाने से बच्चों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. श्री बघेल ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है, हम लगातार क्षेत्र के लोगों की मंशा के अनुरूप काम करते आ रहे हैं. इसलिए कहा जाता है भूपेश है तो भरोसा है. विधायक ने तीनों ग्राम पंचायतो में विभिन्न कार्यों का भूमिपूजन कर जन समस्याओं का निराकरण किया. ग्राम पंचायत कुदालगांव में सीसी सड़क का भूमिपूजन कर कुदालगांव के विकास कार्यों को गति देने पर जोर दिया. ग्रामीणों ने दूसरे मोहल्ले की भी रोड समस्या से अवगत कराया. विधायक श्री बघेल ने तत्काल इस रोड को भी बनाने की बात कही. ग्रामीणों तुरंत पहल करने पर विधायक की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गणेश बघेल, संभागीय अध्यक्ष दिनेश यदु, विधायक प्रतिनिधि दिलीप सेंगर, महामंत्री शोभाराम मारकंडे, सरपंच धरम सिंह गोयल, डमरूधर बघेल, राम्या राम तुलसी राम, राजेश कुमार, गदाराम, जगदेव कश्यप, तुलसीराम भदरे, मोनोराम कश्यप, गजेंद्र ठाकुर, कमला ठाकुर, सोमारु राम भदरे, ग्रामीण एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *