नई दिल्ली। दुनिया भर में संचार संवाद के एक प्रमुख नेटवर्क के रूप में स्थापित व्हाट्सएप का सर्वर डाउन होने से भारत सहित कई देशों में कामकाज पर असर पड़ा। आज दोपहर अचानक व्हाट्सएप का सर्वर डाउन हो जाने से संदेश का आदान प्रदान ठप हो गया। व्हाट्सएप पर मैसेज न तो आ रहे, न जा रहे, इससे लोगों को काफी परेशानी हुई। सर्वर डाउन क्यों हुआ, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया लेकिन व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है कि सर्वर जल्द ही दुरुस्त कर लिया जायेगा। भारत के प्रमुख शहरों में व्हाट्सएप नेटवर्क बाधित होने से कामकाज प्रभावित हुआ।डेढ़ घंटे बाद सर्वर ठीक होने से लोगों ने राहत महसूस की। इस मामले में यह भी सवाल उभर रहा है कि आत्मनिर्भर भारत के दौर में इस पर भी काम होना चाहिए कि विदेश से संचालित होने वाले संचार नेटवर्क डाउन होने की स्थिति में हमारे देश के पास अपना मजबूत विकल्प होना चाहिए।