नई दिल्ली। ब्रिटेन में भारतवंशी ऋषि सुनक ने डंका बजा दिया है। वे ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। सुनक 28 अक्टूबर को पद की शपथ लेंगे। सुनक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है।
छह हफ्ते पहले हुए पीएम चुनाव में सुनक के मुकाबले लिज ट्रस ने बाजी मारी थी लेकिन वे जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं और उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद नए प्रधानमंत्री के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें सुनक ने परचम लहरा दिया। वे ऐसे पहले भारतवंशी हैं जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। उनके दादा दादी भारत के थे। सुनक भारत के दामाद भी हैं। सुनक भारतीय संस्कृति में आस्था रखते हैं और संस्कृति के अनुरूप त्यौहार भी मनाते हैं। उनके ब्रिटिश प्रधानमंत्री चुने जाने पर भारत में हर्ष है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।