महादेव बुक के कई पन्ने उखाड़ लायी रायपुर पुलिस…

0 मध्यप्रदेश और उड़ीसा से भी दबोचे गए ढेर सारे सटोरिये

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अवैध सट्टा कारोबार पर कड़ाई से कार्रवाई के निर्देश देते ही छत्तीसगढ़ में सटोरियों की शामत आ गई है। दुर्ग पुलिस के धमाके के बाद अब रायपुर पुलिस ने सट्टे के कारोबार पर करारा प्रहार किया है। ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक पर रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के मुताबिक एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट को खबर मिली थी कि थाना मंदिर हसौद के रावणभाठा के पास दो व्यक्ति महादेव क्रिकेट सट्टा की आईडी बेचने ग्राहक तलाश रहे हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर द्वारा प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सटोरियों को गिरफ्तार करने निर्देश दिये गये।

एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद की संयुक्त टीम ने मौके पर चिन्हांकित कर दो लोगों को पकड़ा। पूछताछ में इन व्यक्तियों ने अपना नाम रवि चौहान एवं प्रकाश कुमार निवासी दुर्ग बताया।

टीम के सदस्यों द्वारा उनके मोबाइल फोन चेक करने पर उनके मोबाइल में महादेव एप्लीकेशन का आईडी होना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों के द्वारा मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा से 6 व्यक्तियों द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्लीकेशन का आईडी बनाकर बिक्री करने हेतु देना बताया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों ने मध्य-प्रदेश के छिंदवाड़ा जाकर समर्थ रेसीडेंसी से 6 सटोरियों गुलाम अगुलेश, मो. शहबाज, प्रकाश कुमार, मनजीत सिंह, संजय सिंह एवं अजय कुमार को पकड़ा, जो अपने मोबाइल फोन एवं लैपटाॅप में ऑनलाइन महादेव सट्टा का आईडी बनाकर बिक्री करने के साथ ही ऑनलाइन सट्टा संचालित भी कर रहे थे। जिस पर सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वही थाना आरंग क्षेत्रांतर्गत ब्लाॅक कालोनी से महादेव ऑनलाइन एप से सट्टा संचालित करते चंदखुरी दुर्ग निवासी चन्द्रशेखर साहू को पकड़ा गया। जिसके द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह उड़ीसा के टिटलागढ़ से कुछ व्यक्तियों से महोदव एप में लाइन लेकर सट्टा संचालित कर रहा है।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा टिटलागढ़ उड़ीसा रवाना होकर टिटलागढ़ स्थित जैन हाइट्स में महादेव एप से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते 6 सटोरियों शुभम चंद्राकर, विवेक मिश्रा, मनीष चंद्राकर, धनराज चंद्राकर, नितिश चंद्राकर एवं सागर विश्वकर्मा को पकड़ा गया। जो अपने मोबाइल फोन एवं लैपटाॅप में ऑनलाइन महादेव सट्टा संचालित कर रहे थे।
इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध थाना आरंग में अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में दो आरोपी आर्यन जैन एवं अनुराग मिश्रा निवासी भिलाई जिला दुर्ग फरार हैं। जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के सभी प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *