रायपुर। नवरात्री के उपलक्षय में महिला बाल विकास विभाग की संचालक श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा द्वारा बालिका गृह ख़मारडीह में गरबा उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन को लेकर बालिकाओं में ग़ज़ब का उत्साह था सभी बच्चियाँ गरबा के ड्रेस में बहुत प्यारी लग रही थी मुख्य अतिथि विभाग की संचालक श्रीमती दिव्या मिश्रा की उपस्थिती ने बालिकाओ का उत्साह वर्धन के साथ उनके साथ जम कर गरबे का आनंद लिया ।उन्होंने एक अनूठी पहल करते हुए बच्चियों के लिए ख़ास गरबा रात्रि का इंतज़ाम किया था ।जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री शैल ठाकुर ने कार्यक्रम का सञ्चालन किया.बालिका गृह की बच्चों के लिए बहुत से एक मिनट प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें गाना गाने से लेकर ग़ुब्बारे फोड़ने जैसे कई गेम खिलाए गए और उन्हें पुरस्कार भी दिया गया ।बालिका गृह की अधीक्षिका श्रीमती पूजा अग्रवाल एवं रत्न दुबे ने बालिकाओ के लिए १ मिंट गेम एवं प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया एवं विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया ।बहुत ही भावुक पल जब बच्चों ने संचालक मैडम के लिए गाना गया उन्होंने बच्चियों को प्यार से गले लगाकर बहुत प्यार दिया ।इस यादगार पल के साक्षी अन्य अतिथियों में विभागीय अधिकारी श्रीमती प्रियंका ठाकुर श्रीमती ममता भगत ,अधीक्षिकाबालक गृह माना श्रीमती विभा शर्मा ,परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा तिवारी ,श्रीमती लता सिंह ,श्रीमती कुसुम पैकरा ,महिला पर्यवेक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती ऋतु परिहार पर्यवेक्षक श्रीमती अनुपमा तिवारी सुश्री सरोज आयंगर श्रीमती सरोज खोबरागडे सुश्री सुधा साहू श्रीमती वंदना शर्मा भी उपस्थित थे जिन्होंने भी पूरे जोश और उत्साह से इस आयोजन में भाग लिया।इस अवसर पर संचालक महोदया ने रात्रिक़ालीन भोजन का भी भव्य इंतज़ाम किया था ।