संगीत के संग संगीता सिन्हा ने दिखाया गरबा में हुनर…

0 बालोद विधायक का अद्भुत नृत्य कौशल देख दंग रह गए लोग

(अर्जुन झा)

दल्ली राजहरा। बालोद जिले के एक गांव में नन्ही परियों और किशोरियों के साथ क्षेत्र की एक वीआईपी महिला ने नृत्य में गज़ब का जलवा दिखाया. वीआईपी का साथ पाकर बच्चियों, युवतियों और महिलाओं का जोश शिखर पर पहुंच गया. सभी ने समा बांध दिया. गरबा में वीआईपी महिला की नृत्य शैली ने सबका दिल जीत लिया।
बालोद के खुंदनी गांव में शारदीय नवरात्र पर राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया था. इस महोत्सव में बालोद क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. विधायक सुश्री सिन्हा जब आयोजन स्थल पर पहुंची, उस समय छोटी – छोटी बच्चियां और किशोरियां गरबा नृत्य कर रही थीं. विधायक संगीता सिन्हा कुर्सी पर बैठे बैठे ही गाने की धुन पर आहिस्ता आहिस्ता झूमने लगीं. आयोजकों और गांव की महिलाओं, युवतियों तथा बच्चियों को लगा कि मैडम भी गीत संगीत का शौक रखती हैं, तो सभी लोगों ने मिलकर उनसे गरबा नृत्य करने का आग्रह किया. उन्होंने आग्रह स्वीकार कर लिया और पहुंच गईं गरबा के लिए बनाए गए दायरे में. इसी के साथ साउंड सिस्टम पर फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ का बेहद ही लोकप्रिय गीत – धिन तड़ाक, धिन तड़ाक, आ जा ओ उड़के इस रात, पैरों से बेड़ी जरा खोल, नगाड़ा संग ढोल बाजे, ढोल बाजे.. धाँय धाँय, ढम ढम… इस गीत ने गज़ब का असर दिखाया. देखते ही देखते विधायक संगीता सिन्हा बच्चियों और युवतियों के साथ झूम झूम कर नाचने लगीं. नृत्य करते समय अनकी अदाएं बिलकुल उसी अंदाज़ में नजर आ रही थीं, जिस अंदाज़ में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने फिल्म गोलियों की रासलीला, रामलीला में डांस किया है. नृत्य करते करते संगीता सिन्हा ने दायरे के दो चक्कर लगाए. वे जब दायरे से निकलकर जाने लगीं तो कुछ दूर एक युवती उनका हाथ पकड़ कर नृत्य करने लगी. फिर संगीता सिन्हा भी युवती के साथ थिरकने लगीं.
उपस्थित लोगों ने अपनी विधायक के इस अंदाज़ को खूब सराहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *