तीर्थ यात्रा के लिए जिन्होंने टिकट बुक कराई थी टिकट कर दी गई रद्द, ट्रेन हो गई बंद कैसे होगी तीर्थ यात्रा बताये नारायण चंदेल -धनंजय सिंह

0 नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल रद्द हुई ट्रेनों को शुरू कराने लिखे पत्र

0 मोदी सरकार की लापरवाही से देश मे महामारी फैला, लॉक डाउन लगा, मंदिरों के कपाट और तीर्थ स्थल बंद कर दिये गये फिर कैसे तीर्थ यात्रा होता

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के द्वारा तीरथ व्रत योजना शुरू करने लिखे गए पत्र को राजनीतिक नौटंकी करार देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को बुजुर्गों दिव्यांगों और तीर्थ यात्रियों की चिंता नही बल्कि उन्हें भाजपा की शून्य होती जनाधार और विप्लुत होने की कगार पर खड़ी राजनीति बचाने की चिंता है। नारायण चंदेल को वास्तविक में तीर्थयात्रियों की चिंता है तो उन्हें ने सबसे पहले केंद्र की मोदी सरकार को पत्र लिखना चाहिए और छत्तीसगढ़ से चलने वाली एक्सप्रेस सुपरफास्ट और लोकल ट्रेनों को तत्काल शुरू करवाना चाहिये।कांग्रेस शासनकाल के दौरान ट्रेन में यात्रा के लिये वृद्धजनो और दिव्यांगों , छात्रों को टिकट भाड़ा में छूट दी थी जिसे मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है उसे तत्काल शुरू करवाना चाहिए। मोदी सरकार तीर्थ यात्रा के लिए पहले से आरक्षित की गई टिकटों को अचानक रद्द कर दे रही है और ट्रेन को बंद कर दे रही है कई ट्रेनों को तो आधे रास्ते में रोककर रद्द किया गया है जिसके चलते यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है ऐसे में नारायण चंदेल ने जिस प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखे है उसी तरह ही मोदी सरकार को भी पत्र लिखने की हौसला दिखानी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीरथ बरत योजना बंद नहीं हुई है बल्कि मोदी सरकार के लापरवाही के चलते जो महामारी फैली जिसके कारण दो साल तक लॉकडाउन लगा रहा मंदिरों के कपाट और तीर्थ स्थलों को बंद कर दिया गया आवाजाही पर पूर्ण रोक लगा दी गई ट्रेन बस बंद कर दी गई जिसके चलते तीर्थ यात्रा प्रभावित रहा है और बीते 10 माह से मोदी सरकार बिना कारण एक्सप्रेस सुपरफास्ट लोकल ट्रेनों को बंद कर दी है कई ट्रेनों को आधे रास्ते में रद्द कर दे रही है इसके चलते भी तीर्थयात्री तीर्थ यात्रा में जाने से घबरा रहे हैं तो बेहतर होगा नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल पहले केंद्र सरकार से ट्रेन को शुरू करवाएं। तीर्थ यात्रियों के नाम से घड़ियाली आंसू ना बहाये।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *