0 देश के स्वतंत्रता संग्राम और नए भारत के निर्माण में शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा – श्री साहू
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व प्रधानमंत्री लाला बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है। श्री साहू ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम और नवभारत के निर्माण में भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शास्त्री जी सच्चे गांधीवादी थे, उन्होंने अपना जीवन सादगी से बिताया और गरीबों की सेवा में अर्पित किया। देश में शुरु हुए हरित क्रांति और दुग्ध क्रांति के पीछे शास्त्री जी का ही योगदान था। देश में कृषि उत्पादन को बढ़ाने और किसानों के शोषण को रोकने के लिए उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया। हमारा छत्तीसगढ़ उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। किसानों के लिए गोधन न्याय योजना, नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना, सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। यह स्वावलंबी छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण कदम है।