0 बापू के विचार और मूल्य हमें हमेशा मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे – श्री साहू
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए श्रधांजलि अर्पित किया है। श्री साहू ने कहा महात्मा गांधी जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए प्रमुख आंदोलनों का नेतृत्व करते हुए अंग्रेजी शासन से भारत को मुक्त कराया। उन्होंने सत्य और अंहिसा के सिद्धान्त पर जनता को नागरिक अधिकारों एवं देश के प्रति सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आत्मबल, स्वच्छता, नारी उत्थान, ग्राम स्वराज, आत्मनिर्भरता, बुनियादी शिक्षा, स्वावलंबन हर क्षेत्र में काम किया। छत्तीसगढ़ सरकार बापू के सपनों के अनुरूप प्रदेश के विकास हेतु संकल्पबद्ध हो कर कार्य कर रही है। बापू के विचार और मूल्य हमें हमेशा मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।