रायपुर। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन शुक्रवार को पंचमी पर्व भक्तिभावना के साथ मनाया गया। नगर के देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तगण दर्शन के लिये पहुंचे। पंचमी के अवसर पर राजधानी के पुरैना महावीर नगर में श्री नव जागरण दुर्गा उत्सव समिति द्वारा स्थापित मां दुर्गा सहित राजधानी के पंडालों में विराजमान मां दुर्गा की मनमोहक प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया।
नवरात्रि में मां दुर्गा को 16 श्रृंगार चढ़ाया जाता है। इससे घर में सुख और समृद्धि और अखंड सौभाग्य का वरदान भी मिलता है। यही वजह है कि भारतीय संस्कृति में सोलह श्रृंगार को जीवन का अहम और अभिन्न अंग माना गया है। मां का सोलह श्रृंगार करने से घर और जीवन में सौभाग्य आता है। जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है। और जीवनसाथी का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है।