0 सांसद दीपक बैज ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का माना आभार
0 जगदलपुर – रायपुर के बीच 4 घंटे में पूरा होगा सुहाना सफर
(अर्जुन झा)
जगदलपुर। रायपुर – जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के जगदलपुर से धमतरी तक के हिस्से को फोरलेन में तब्दील करने की कार्य मंजूरी मिलने पर बस्तर सांसद दीपक बैज ने ख़ुशी जताई है। इसके लिए श्री बैज ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मेरे लिए जनहित सर्वोपरि है।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने रायपुर- जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क़े चौड़ीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके तहत इस राष्ट्रीय राजमार्ग के जगदलपुर से धमतरी तक लगभग 215 किलोमीटर लम्बी सड़क को टू लेन से फोरलेन बनाए जाने की योजना है। बस्तर के कांग्रेस सांसद दीपक बैज ने अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन सौंपकर इस राष्ट्रीय राजमार्ग को फोरलेन में विकसित करने की मांग की थी। सांसद श्री बैज ने इस संवाददाता को बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने तात्कालिक पहल करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को टूलेन से फोरलेन में तब्दीली के लिए जरूरी मापदंडों का परीक्षण कराने के लिए निर्देशित किया था।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी इस प्रकरण में विशेष रुचि लेते हुए तत्परता दिखाई और परीक्षण का काम जल्द पूरा कर लिया। श्री बैज ने कहा कि जिस गंभीरता के साथ केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मेरी बात सुनी और मांग को तुरंत मान लिया, इसके लिए मैं स्वयं तथा क्षेत्र की जनता की ओर से उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण की इस शर्त की पूर्ति जरूरी है कि उस मार्ग पर प्रतिदिन दस हजार से भी अधिक वाहनों की आवाजाही होनी चाहिए। श्री बैज के मुताबिक जगदलपुर – रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वर्तमान में रोजाना 15 से 20 हजार के बीच वाहनों का आवागमन होता है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा कराए गए सर्वे में मापदंड पर खरा उतरने के बाद ही फोरलेन की मंजूरी मिली है।
मिलेगा बस्तर के विकास को नया आयाम
श्री बैज ने उम्मीद व्यक्त की कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य जल्द आरंभ हो जाएगा। इसके बाद ओड़िशा, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश आदि राज्यों से बस्तर और समूचे छत्तीसगढ़ का सड़क संपर्क और भी सुगम तथा आसान हो जाएगा। जगदलपुर से रायपुर के बीच जो सफर अभी 6 घंटे में तय होता है, उस सफर को तय करने में सिर्फ साढ़े तीन घंटे से 4 घंटे का ही समय लगेगा। इससे लोगों के समय और पेट्रोलियम ईंधन पर होने वाले खर्च की भी बड़ी बचत होगी। माल परिवहन लागत कम होने से व्यापारियों को लाभ होगा तथा व्यापार भी समृद्ध होगा।सड़क चौड़ीकरण से बस्तर के विकास को भी नया आयाम मिलेगा।
जनहित सर्वोपरि : बैज
विदित है कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के लिए सांसद दीपक बैज सड़क से लेकर संसद तक लगातार आवज उठाते रहे थे। अंततः उनकी कोशिश कामयाब हो ही गई। बावजूद अपने इन सतत प्रयासों का श्रेय लेने की बजाय श्री बैज ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी को खुले मन से साधुवाद देकर यह साबित कर दिया है कि वे क्षेत्रवासियों के हित पर दलगत राजनीति को हावी नहीं होने देते। उनका कहना है कि जो जनप्रतिनिधि मेरे क्षेत्र की भलाई के लिए काम करेगा, उसे सम्मान देना मेरा कर्तव्य है। चाहे वह जनप्रतिनिधि विरोधी दल का ही क्यों न हो। श्री बैज की ऐसी साफगोई और आत्म मुग्धता से परे भावना ने ही उन्हें बस्तर से दिल्ली तक खासा लोकप्रिय बना रखा है।