मुख्यमंत्री ने विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम राजपुर में की विभिन्न घोषणायें
1. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।
2. ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी।
3. लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
4. कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनायेंगे।
-हायर सेकण्डरी व हाईस्कूल राजपुर का नामकरण दानदाता स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा के नाम पर किया जाएगा।
-स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा के सुपुत्र स्वर्गीय श्री हिमसागर बेहरा व स्वर्गीय श्री किर्तन प्रसाद बेहरा द्वारा शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपनी निजी जमीन लगभग 6 एकड़ दान दिया गया है। जिसमें सन् 1986 से हायर सेकण्ड्री व हाई स्कूल संचालित है।
– स्वर्गीय श्री हिमसागर बेहरा और श्री कीर्तन प्रसाद बेहरा जी की मंशा के अनुरूप हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल राजपुर का नामकरण स्वर्गीय श्री रूपधर बेहरा जी के नाम से किया जाएगा।
5. लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा तथा हर संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
6. लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।