रायपुर । ब्लू बर्डस् ऑन द स्काई फाउंडेशन, राजश्री सद्भावना समिति के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय आस्था फिजियोथैरेपी सेंटर संतोषी नगर, कृष्णानगर, साई एडवांस के समीप मंद बुद्धि एवं विकलांगों के मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ. अभिषेक चंदेल, डॉ. राफत खान, डॉ. जे. शुक्ला शामिल रहेंगे। संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य संबंधित इस कार्यक्रम में मानसिक रूप से अक्षम, शारीरिक रूप से असमर्थ, सुनने व बोलने में असमर्थ इस प्रकार के 1 वर्ष के बच्चों से लेकर 50 वर्ष के लोगों का ईलाज फिजियोथैरेपी स्पीचथैरेपी और स्पेशल एजुकेशन के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम में ब्लू बर्डस् फाउंडेशन की अध्यक्ष शिवानी सिंह, ने बताया कि आस्था फ़िशियोथेरपी सेंटर और ब्लू बर्डस ऑन दा स्काई फ़ाउंडेशन कि एक नई शुरूवात हैं जिसमें विशेष तौर से मानसिक रूप से विकलांग बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा ।इस नेक कार्य में संस्था के सभी सदस्य आगे आकर काम कर रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से शामिल रही शोभा मानिकपुरी, तिलक बुंदेल, मुस्कान मानिकपुरी, अभिजीत पाठक ।