नई दिल्ली। संगठन चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। आजाद संगठन की आंतरिक स्थिति को लेकर काफी समय से खफ़ा थे। आजाद द्वारा अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला गया है। उन्होंने कांग्रेस की हालात और लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। सोनिया गांधी को लिखे पत्र में गुलाम नबी ने लिखा है कि जनवरी 2013 में राहुल गांधी को आपके द्वारा कांग्रेस उपाध्यक्ष बनाया गया, उसके बाद पार्टी में मौजूद सलाह-मशविरे के सिस्टम को उन्होंने खत्म कर दिया। सभी वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को साइड कर दिया गया और बिना अनुभव वाले चाटुकारों की मंडली पार्टी को चलाने लगी। इसके पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की हिमाचल राज्य इकाई की संचालन समिति के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रीय प्रवक्ता शेरगिल ने भी एक रोज पहले कांग्रेस छोड़ दी।