रायपुर। गुजरात में सजायाफ्ता बलात्कारियों एवं हत्यारों को रिहा किए जाने पर भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि बिलकिस बानो गैंगरेप मामले एवं हत्या के मामले में सजा भोग रहे अपराधियों को रिहा किया जाना मोदी भाजपा के गुजरात मॉडल का ही एक नमूना है। केंद्र में मोदी भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही अपराधियों का हौसला बुलंद हुआ है, आर्थिक अपराधी हो या अन्य प्रकार के अपराधी सुरक्षित देश छोड़कर बाहर चले जा रहे हैं, बलात्कारियों, हत्यारों को महिमामंडित किया जाता है। गुजरात सरकार के इस अमानवीय फैसले से महिलाओं में असुरक्षा की भावना एवं डर पैदा हुआ हैं इस फैसले के खिलाफ देशभर में महिलाओं एवं आम नागरिकों में भारी आक्रोश है। दुर्भाग्य की बात है गुजरात सरकार के इस गलत फैसले के साथ सिर्फ भाजपा और उसके अनुवांशिक संगठन खड़े हुए हैं और निर्णय का स्वागत कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से गुजरात की भाजपा सरकार ने जेल में बंद सजायाफ्ता बलात्कारियों और हत्यारों को रिहा किया है और केंद्र की सरकार मौन रहकर उसका समर्थन कर रही है इस बात की पूरी संभावना है जिस राज्य में भाजपा की सरकार है वहां भी अपराधियों बलात्कारियों आर्थिक अपराधियों को भी भाजपा अपने राजनीतिक लाभ के लिए जेल से आजाद कर सकती है और आम जनता के जीवन में डर भय का वातावरण उत्पन्न कर सकती है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा नेत्रियों एवं भाजपा से जुड़े महिलाओं से पूछा कि बलात्कारियों एवं बच्ची के हत्यारों को छोड़े जाने का वह विरोध क्यों नहीं कर रही है? महिलाओं के साथ हुए अत्याचार पर खामोश क्यों हैं? आखिर भाजपा की महिला नेत्रियों की क्या मजबूरी है ?जो इस घृणित एवं महिलाओं को शर्मसार करने वाली गेरकानुनी निर्णय का मौन रहकर समर्थन कर रही हैं?