आरटीओ के यहां छापे में मिली बेहिसाब दौलत…

जबलपुर। आरटीओ संतोष पाल के यहां ईओडब्ल्यू की दबिश में लाखों रुपए नकद और लाखों के जेवरात जप्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि करोड़ों की संपत्तियों का पता चला है।ईओडब्ल्यू की टीम आरटीओ से पूछताछ कर रही है। नकदी और जेवरात के दस्तावेज भी ईओडब्ल्यू की टीम ने जप्त किए हैं। मामले की विवेचना निरीक्षक स्वर्ण जीत सिंह धामी द्वारा की जा रही है । विवेचना के दौरान न्यायालय से सर्च वारंट प्राप्त कर आरोपियों के निवास स्थान 1- शताब्दीपुरम् एम. आर.-4 रोड, जबलपुर, भू-खण्ड क्रमांक 161ए, 161बी, 2 – फार्म हाउस, ग्राम दियाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर एवं अन्य स्थान 3 – स्कीम नं. – 41, प्लॉट नं. 550, जीरो डिग्री, विजय नगर, जबलपुर में प्रकोष्ठ इकाई, जबलपुर एवं सागर की संयुक्त टीम द्वारा सर्च कार्यवाही प्रारंभ की गई।

मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मिली संपत्ति में एक आवासीय भवन, पी. पी. कॉलोनी, ग्वारीघाट वार्ड, जबलपुर ( 1247 वर्ग फुट), एक आवासीय भवन, शंकर शाह वार्ड, जबलपुर (1150 वर्ग फुट), दो आवासीय भवन शताब्दीपुरम् एम. आर. -04 रोड, जबलपुर (10,000 वर्ग फुट), एक आवासीय भवन कस्तूरबा गांधी वार्ड, जबलपुर (570 वर्ग फुट), एक आवासीय भवन गढ़ा फाटक, जबलपुर (771 वर्ग फुट निर्माण), ग्राम दीखाखेड़ा, चरगवां रोड, जबलपुर में फार्म हाउस (1.4 एकड़), कार आई – 20, स्कार्पियो शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *