रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में संचालक ग्रामोद्योग व छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद पी. ने सौजन्य मुलाकात की। अरुण प्रसाद ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के बुनकरों द्वारा निर्मित नवीन हैंडलूम उत्पाद भेंट किये। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बिलासा हैंडलूम द्वारा छत्तीसगढ़ के बुनकरों द्वारा तैयार किये गए हैंडलूम उत्पादों की नई श्रृंखला लायी जा रही है। उन्होंने इस मौके पर हैंडलूम उत्पाद कुर्ता-पजामा और जैकेट मुख्यमंत्री को भेंट किया। मुख्यमंत्री ने बिलासा हैंडलूम द्वारा बुनकरों के हैंडलूम उत्पाद लोगों तक पहुंचाने किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बुनकरों के हाथों तैयार ये वस्त्र आकर्षक होने के साथ ही गुणवत्ता में भी उच्च स्तरीय हैं। इनके बेहतर विपणन द्वारा छत्तीसगढ़ के हैंडलूम उत्पाद देश-विदेश में लोगों को उपलब्ध हो सकेंगे। इस अवसर ए. अयाज, महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ हाथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ भी उपस्थित थे।