रायपुर। रक्षा बंधन के पर्व पर सभी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं लेकिन जिनके हृदय में समाज की असहाय बहनों के लिए स्थान होता है, वे उनकी रक्षा का संकल्प लेते हैं और उसे प्राणपण से निभाते हैं। सामाजिक और शैक्षणिक सरोकारों से जुड़े कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी प्रेरणा आश्रम में मौजूद दृष्टिबाधित बालिकाओं से राखी बंधवाते हुए उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया। नितिन भंसाली 65 से अधिक बार रक्तदान कर मानवता की सेवा कर चुके हैं। वे कोरोना से उबरने के बाद प्लाज्मा डोनेट कर दूसरों की जान बचाने का जज्बा भी दिखा चुके हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को प्रोत्साहन देने वाले नितिन भंसाली सामाजिक सुरक्षा और शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं।
भाई बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन पर कांग्रेस नेता और पब्लिक इशू सोशल फाउंडेशन के चेयरमैन नितिन भंसाली ने आज लगातार बारहवें वर्ष राजधानी के हीरापुर स्थित प्रेरणा आश्रम में दृष्टिबाधित बालिकाओं से राखी बंधवाते हुए उनकी रक्षा किए जाने का संकल्प लेकर उनकी खुशहाली, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की ईश्वर से कामना करते हुए उनके साथ समय व्यतीत कर रक्षाबंधन पर्व मनाया।