कैट सी.जी. चैप्टर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम के तहत व्यापारी संगठनों को तिरंगा का वितरण किया…

रायपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू, अमर गिदवानी, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं मीड़िया प्रभारी संजय चौंबे ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम के तहत व्यापारी संगठनों को तिरंगा का वितरण किया।

कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष श्री जितेन्द्र दोशी एवं प्रदेश महामंत्री श्री सुरिन्द्रर सिंह ने बताया कि कैट सी.जी. चैप्टर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम के तहत व्यापारी संगठनों को तिरंगा का वितरण किया। उन्होनें आगे कहा कि इंडियन फ्लैग कोड में संशोधन किया गया, जिसके बाद अब कोई भी नागरिक किसी भी दिन झंडा फहरा सकता है। अभी तक झंडा हाथ से काते और बुने गए ऊनी, सूती, सिल्क या खादी से बना होना चाहिए। मगर अब सरकार ने इसमें संशोधन कर दिया है। यानी अब पॉलिएस्टर और मशीन से बने राष्ट्रीय ध्वज का भी उपयोग किया जा सकता है। देश का प्रत्येक नागरिक गर्व महसूस कर रहा है, आजादी के इस अमृत महोत्सव मे उनको तिरंगा फरहाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। कैट सी.जी. चैप्टर देश के सभी व्यापारी संगठनों से अपील करती है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा हर दुकान तिरंगा कार्यक्रम तहत 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरो एवं दुकानों में तिरंगा अवश्य लगाये।

कैट सी.जी. चैप्टर द्वारा तिरंगा वितरण में कैट के पदाधिकारी एवं व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर गिदवानी, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्दर सिंह, महेश जेठानी, अवनीत सिंह पुष्कर अग्रवाल एवं अन्य व्यापारीगण।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *