भानपुरी। एक स्कूली छात्र की मदद से डायल 112 की टीम ने थाना भानपुरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकेल के छेपडापारा में सूने मकान के अंदर हिरण के छोटे से बच्चे को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है।मकान के अंदर हिरण लहूलुहान होने के कारण डॉक्टर की मदद से उसे चिकित्सा उपलब्ध कराने के बाद वन विभाग को सौप दिया गया। भानपुरी डायल 112 के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सूचना मिली कि बाकेल छेपडापारा में एक युवक ने जंगल से एक हिरण के बच्चे को पकड़ने के बाद छुपाकर रखा है। सूचना मिलते ही डायल 112 टीम के पंचू राम व चालक वानेश्वर आचार्य मौके के लिए रवाना हुए, जहां बाकेल गाँव में अपना वाहन खड़ा करने के बाद 300 मीटर अंदर बस्ती में 2 घंटे की मेहनत के बाद तुलसु के सूने मकान को एक स्कूली बच्चे ने पुलिस को दूर से दिखाया। पुलिस ने घर में देखा कि एक हिरण को बांधकर रखा गया था, जो पूरी तरह से लहूलुहान था। हिरण को खोलने के बाद पशु चिकित्सक से उसका उपचार करने के बाद हिरण को वन विभाग को सौप दिया गया।