रायपुर। जूनियर चेम्बर इंटरनेशनल (जेसीआई) इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अंशु सराफ छत्तीसगढ़, विदर्भ एवं ओडिशा के आधिकारिक प्रवास पर 3 और 4 अगस्त रहे। उनके साथ जेसी राजेश सराफ राष्ट्रीय उपाध्यय, जेसी राजेश अग्रवाल सीनेट बोर्ड डायरेक्टर, जेसी आशीष अग्रवाल जोन अध्यक्ष साथ रहे।
जेसी अंशु सराफ 3 अगस्त को नागपुर दौरे के पश्चात 4 अगस्त को रायपुर पहुंचे, यहाँ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न अध्याय के सीडर, प्रेसिडेंट एवं मैवर्स से मुलाकात कर जेसीआई के मिशन और विजन को समाज की भलाई के लिए लागू करने पर चर्चा हुई।
जेसीआई रायपुर कैपिटल द्वारा शासकीय शाला, रायपुरा में लाइब्रेरी का उद्घाटन वाटर फिल्टर का लोकार्पण किया गया।
नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे से मिलकर रायपुर शहर के विकास, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर चर्चा की। विधायक बृजमोहन अग्रवाल से मुलाकात की। सभी अध्याय अध्यक्षों, जोन के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जेसी सदस्यों के साथ भेंट का कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की।समता कालोनी, रायपुर में जोन 9 के लगभग 45 अध्यायों के 400 से ज्यादा जेसीस मेंबर्स की बैठक ली एवं सभी अध्याय अध्यक्ष द्वारा अपने कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। यह जानकारी कार्यक्रम के कोर्डिनेटर जेसी सुभाष साहू ने दी।