वासनिक और बंसल से मिले उद्योग मंत्री कवासी लखमा…

जगदलपुर। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक और पवन बंसल से मुलाकात की। उन्होंने बस्तर और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की योजनाओं और कार्यों को विस्तार से बताया। मध्य प्रदेश प्रभारी तथा राज्यसभा सांसद श्री वासनिक ने कहा कि बस्तर की सड़कें बहुत अच्छी हैं। हाल ही में मेरे मित्र के परिजन वहां गए हुए थे, जिन्होंने वहां की सड़कों की खूब तारीफ की। श्री लखमा ने दोनों वरिष्ठ नेताओं से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर बढ़ रहा है। सरकार की योजनाओं से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में खुशहाली आ रही है। विशेषकर गोबर खरीदी और गोमूत्र खरीदी की योजना में निचले तबके के लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। गोबर से खाद बनाने और गोमूत्र से खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने की बात उन्होंने कही। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लघु वनोपज का अधिक से अधिक लाभ वनवासी और संग्राहक को मिले इसके लिए समर्थन मूल्य घोषित किया है और वैल्यू एडिशन बना कर सीधे मार्केटिंग का काम गांव के लोगों के हाथों में सौंपा है। जिसके चलते काफी लाभ मिल रहा है। श्री वासनिक और श्री बंसल ने कहा कि कई मामलों में छत्तीसगढ़ सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार अर्जित किया है। बेरोजगारी कम है और साक्षरता प्रतिशत में वृद्धि हुई है। कुपोषण मिटाने में सरकार ने अच्छा काम किया है। लखमा के साथ कांग्रेस नेता आरपी सिंह और रामभवन कुशवाहा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *