छत्तीसगढ़ में दर्जन भर आईएएस के प्रभार बदले

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दर्जन भर अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्रीमती रेणु जी. पिल्ले, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार विकास आयोग महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान एवं महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी को अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अपर मुख्य सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग तथा महानिदेशक छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को वन विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त तथा महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे। मनोज कुमार पिंगुआ प्रमुख सचिव को वन विभाग के प्रमुख सचिव के पद पर पदस्थ करते हुए प्रमुख सचिव गृह एवं जेल विभाग तथा प्रमुख प्रवासीय आयुक्त छत्तीसगढ़ भवन नई दिल्ली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कुलभूषण टोप्पो आयुक्त रायपुर संभाग को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। धनंजय देवांगन को लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। मुख्यमंत्री के सचिव एस.भारतीदासन को सचिव लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। हिमशिखर गुप्ता विशेष सचिव (स्वतंत्र प्रभार) सहकारिता विभाग को वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए सहकारिता विभाग तथा पंजीयन सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संचालक कृषि यशवंत कुमार को आयुक्त रायपुर संभाग के पद पर पदस्थ किया गया है।
सत्यनारायण राठौर पंजीयक फर्म एवं संस्थाएं को संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई को संचालक कृषि का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सारांश मित्तर को प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी को अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। उनके शेष प्रभार यथावत रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *