0 छग राज्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ ने नेता प्रतिपक्ष से सौजन्य मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ की रायपुर इकाई के पदाधिकारियों ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितिकरण की मांग को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में एक प्रश्न के माध्यम से रखने और घोषणा पत्र में दैनिक वेतनभोगियों के नियमितिकरण हेतु किये गये वादे को पूर्ण करने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकृष्ठ किये जाने पर शनिवार को नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से सौजन्य मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान संघ के नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक से जब तक राज्य के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण सरकार द्वारा नहीं कर दिया जाता है, तब तक शासन का ध्यान आकृष्ठ कराने का अनुरोध किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक दसमेर, रायपुर जिला कार्यकारणी जिला अध्यक्ष मनेष बंजारे, संतोष साहू , गोविंद साहू, प्रेमचंद विभार, संतोष एम्बोरे, सुमित सोनी सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित थे।
कर्मचारी संघ का कहना है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं अनियमित कर्मचारियों को नियमितिकरण का वादा जल्द पूरा किया जाये। इस संबंध में संघ द्वारा अनेकों बार धरना प्रदर्शन, हड़ताल इत्यादि किया जाता रहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नेता प्रतिपक्ष के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्पष्ट कर चुके हैं कि वादा पूरा किया जायेगा।