बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में अंतर्राज्यीय अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने बलरामपुर पुलिस एक नई रणनीति पर काम कर रही है।बलरामपुर पुलिस अधीक्षक की पहल पर वाड्रफनगर में अंतर्राज्यीय पुलिस समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखंड पुलिस के नुमाइंदे शामिल हुए।
विदित है कि बलरामपुर जिला तीन राज्यों से जुड़ा हुआ है और अपराधी वारदात के बाद पड़ौसी राज्य में शरण लेने भाग जाते हैं।पुलिस के लिए ये अपराधी चुनौती बन रहे हैं। सड़क मार्ग से तस्करी भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। इन विषयों पर समन्वय बनाने बैठक में चर्चा हुई।
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग के मुताबिक समन्वित अंतर्राज्यीय रणनीति तय की जा रही है, सामूहिक पेट्रोलिंग, नाक चेकिंग के साथ सभी गतिविधियों में सामंजस्य बनाया जायेगा। साथ ही सड़क हादसों में भी आपसी तालमेल रख कर मदद पहुंचाई जायेगी। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के एसपी डॉ. एस वीर सिंह ने अनुसार यह बैठक अन्यन्त महत्वपूर्ण थी। जो अपराधी दूसरे राज्यों में छिप जाते हैं, उनकी सूची बनाकर साझा कार्रवाई की जायेगी।