रायपुर। एनएसयूआई नेता प्रशांत गोस्वामी ने कहा है कि राजधानी रायपुर में लगातार नशाखोरी बढ़ रही है। शहर के कई युवा नशे के चंगुल में फंसकर बर्बादी की कगार पर पहुंच रहे हैं। युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाना हम सब की जिम्मेदारी है। प्रशान्त गोस्वामी ने आज पत्रकार वार्ता में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि युवा वर्ग अपने करियर पर ध्यान न देकर नशे की गिरफ्त में जा रहा है। प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि रायपुर के एक मॉल में आबाद पब देर रात तक चलते हैं। यहां अवैध रूप से नाबालिगों को भी शराब परोसी जाती हैं। पब शनिवार को एक दिन के लिये लिकर सर्विस लाइसेंस लेती है और पूरे हफ्ते अवैध रूप से शराब बेचती है। संचालकों द्वारा देर रात तक ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाने का काम किया जाता है और बाहरी लोगों को देर रात तक शराब पार्सल कर बेचा जाता है। इन पब में 18 वर्ष से कम उम्र के नबालिग लड़के- लड़कियों की उपस्थिति देखने को मिलती है। जमकर शराब का सेवन करते हैं। जिससे शहर का माहौल बिगड़ रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार शिकायत की जा चुकी है। इन पबों के द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं मगर इसे देखने वाला कोई नहीं है।
प्रशांत ने कहा कि आबकारी अधिनियम के तहत पब, क्लब और बार को दोपहर 12 बजे से 12 बजे रात तक चलाने का समय निर्धारित है। परंतु इस मॉल के पब रात 12 बजे के बाद भी नियम का उल्लंघन करते हुए देर रात तक शराब पिलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में पब संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनके पब को सील किया जाना चाहिए। प्रशांत गोस्वामी ने कहा कि इन दोनों पब में कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा गया है। उन्होंने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। अगर इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं होती है तो आंदोलन किया जायेगा।