सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का मामला गरमाया…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र मैं आज ध्यानाकर्षण कैसे हैं धर्मवीर सिंह सौरभ सिंह और बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश में भू माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किए जाने की ओर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित किया। इस मामले में सदन में काफी बहस हुई। विपक्ष के सदस्यों ने कहा कि राज्य में शासकीय भूमि पर माफिया कब्जा कर रहा है। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि यह कथन सत्य नहीं है कि प्रदेश में भूमाफिया शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहा है। जिन अतिक्रमण की शिकायत मिलती है, उन पर कार्यवाही होती है। पटवारी, आरआई पर निलंबन की कार्यवाही की बात कहने पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पटवारी आरआई जैसे छोटे कर्मचारियों पर कार्यवाही हो जाती है। कलेक्टर, तहसीलदार पर कार्यवाही नहीं होती। इस पर बीच में उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने टिप्पणी की कि 15 साल में कितने कलेक्टर पर कार्यवाही की गई? विपक्ष का कहना था कि जो भी अतिक्रमण हैं, सब पर कार्रवाई की जाय। मंत्री ने अतिक्रमण के दर्ज मामलों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *