पिता अपनी बेटियों के लिए 10 लाख रुपये नकद और 10 लाख का पोस्ट डेटेड तीन चेक लेकर उपस्थित होगा…

0 अनावेदिका सौतन ने आवेदिका को 42 हजार 5 सौ रुपये देना स्वीकार किया

0 आयोग की समझाइश पर विधवा बहु को ससुराल वाले साथ रखने तैयार

रायपुर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज शास्त्री चौक स्थित राज्य महिला आयोग कार्यालय में महिलाओं से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए सुनवाई की।
आज एक प्रकरण की सुनवाई में आवेदिका ने अपनी सामग्री की सूची अनावेदक को दिया है। अनावेदक उन सामानों को वापस देने को तैयार है। अनावेदक 6 अगस्त को राजनांदगांव में आवेदिका की सूची में दर्ज समान को देने के लिए तैयार है। दोनों के मध्य सामान आदान-प्रदान होने पर इस प्रकरण का निराकरण किया जायेगा। एक अन्य प्रकरण में अनावेदक ने स्वीकार किया है कि वह 29 जुलाई को आयोग में उपस्थित होगा और आवेदिका एवं उनकी दो बेटियों के लिए 10 लाख रुपये नकद और 10 लाख का तीन चेक पोस्ट डेटेट लेकर उपस्थित होगा। इसके साथ ही जांजगीर के भीमा तालाब के सामने की जमीन के 1/3 हिस्से के जमीन को खरीदेगा और 1/4 हिस्सा खुद का होगा और लिंक रोड जांजगीर की 3/4 हिस्सा जमीन की लिखा पढ़ी स्वयं करा लेगा। आगामी सुनवाई में इस प्रकरण को निराकृत किया जायेगा।
एक अन्य प्रकरण में अनावेदकगण के द्वारा आवेदिका को सामान देने के लिए सहमति
व्यक्त करते हुये कहा कि वह आवेदिका को मठपारा मकान से उनका सामान दे देगा। आयोग द्वारा इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी के लिये कांउसलर नियुक्त किया गया है। काउन्सलर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात प्रकरण का निराकरण किया जायेगा। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में आवेदिका अपने पूर्व पति की संतान और वर्तमान पति की संतान के साथ अपने मकान में रहना चाहती है। पति पत्नी को 6 माह तक अलग-अलग रहकर अपने संबंधों में सुधार लाने की कोशिश करेंगे। इस मामले की आयोग द्वारा निगरानी की जायेगी। इसके साथ ही पति पत्नी को अपनी लिखित शर्तें लेकर आयोग में उपस्थित होने को कहा गया है। आयोग उनके द्वारा प्रस्तुत शर्तों के आधार पर अस्थायी निर्णय लेगा। दोनों बच्चों के बीच आपसी मेल-मिलाप रखने की बात आयोग द्वारा पति पत्नी को कही गयी, ताकि परिवार जुड़ने की संभावना बनी रहे।
आयोग के समक्ष प्रस्तुत एक अन्य प्रकरण में श्रमिक पति की मृत्यु हो जाने के बाद उनकी दूसरी पत्नी को एक लाख रुपये राशि मिलने वाली है। इस पर अनावेदिका पहली पत्नी ने सौतन को सामानों की उधारी का जो पैसा है, उसे देने को कहा जिसे दूसरी पत्नी ने स्वीकार किया है। इसी तरह आयोग की समझाइश पर अनावेदिका ने सौतन आवेदिका को आयोग के समक्ष 42 हजार 5 सौ रुपये देना स्वीकार किया है। आगामी सुनवाई में इस प्रकरण का निराकरण किया जा सकेगा।
एक अन्य प्रकरण में पति को समझाइश दी गई कि उसकी मां आवेदिका की जिन्दगी में किसी भी प्रकार से दखलन्दाजी नहीं करेगी। अनावेदक अपने ऊपर वाले मकान में पत्नी के साथ रहने को तैयार है। आयोग की ओर से पति-पत्नी के मध्य आपसी सहमति से समझौतानामा बनवाया जायेगा। आगामी सुनवाई में पति-पत्नी के मध्य हुये समझौतानामा आने के बाद इस प्रकरण का निराकरण किया जायेगा। इसी तरह एक अन्य प्रकरण में विधवा बहु ने सास के विरुद्ध भरण पोषण नहीं करने की शिकायत की थी। आयोग द्वारा सास और बहु को समझाइस देने पर दोनों साथ रहने को तैयार हुई। इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया। आज जनसुनवाई में 30 प्रकरण रखे गए थे, जिसमें 8 प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *