रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ चेम्बर एवं प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 16 जुलाई 2022 को डूमरतराई थोक बाजार में बूस्टर डोज वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
चेम्बर अध्यक्ष श्री पारवानी ने बताया कि प्रदेश में लगातर कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं जिसे समय रहते काबू करना अत्यंत आवश्यक है। शासन प्रशासन द्वारा बूस्टर डोज के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसमें कोरोना से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को 15 जुलाई 2022 से निःशुल्क प्रिकाशन-बूस्टर डोज लगाई जाएगी। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग, जिन्हें कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाए 6 माह या 26 सप्ताह पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें सभी शासकीय कोविड टीकाकरण केंद्रों में बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
श्री पारवानी ने आगे कहा कि अभी त्योहारी सीजन चल रहे हैं ऐसे में कोरोना महामारी के फैलने की संभावनाएं अधिक हैं। पूर्व में भी चेम्बर ने प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना को रोकने वैक्सीनेशन, मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण जैसे जनसेवा कार्य किया है जिससे बड़ी संख्या में व्यापारी और आम जन लाभान्वित हुए तथा कोरोनाकी तीसरी लहर रोकने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इसी तारतम्य में आज चेम्बर द्वारा प्रशासन के सहयोग से डूमरतराई थोक बाजार में आज बूस्टर डोज वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया तथा 18 जुलाई 2022 से प्रतिदिन छत्तीसगढ़ चेम्बर द्वारा अलग अलग एसोसिएशन के माध्यम से 12-15 शिविर लगाये जाएंगे।
श्री पारवानी ने समस्त व्यापारी, उद्योगपति बंधुओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव हेतु बुस्टर डोज अवश्य लगवायें एवं आसपास के लोगों को बुस्टर डोज टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष राम मंधान, मंत्री प्रशांत गुप्ता, गोविंद माहेश्वरी, जवाहर थौरानी एवं डूमर तराई थोकबाजार व्यापारी संघ के कल्याणदास कुकरेजा, भांगला जी,हरीश दरयानी, रूपेश वाधवानी, महेश चंदवानी, रतन अग्रवाल, प्रकाश दरियानी, राजेश अग्रवाल, हरीश नरसिहानी, आनंद गुप्ता सहित अन्य व्यापारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।