10 करोड़ का चेक बाउंस होने की खबर से निवेशकों को झटका…

 

0 गिरफ्तार चार डायरेक्टरों से दिया था चेक

राजनांदगांव, (बसंत शर्मा)। सहारा इंडिया के निवेशकों को एक बार फिर बड़ा झटका लगने की खबर से हलचल मच गई है। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में निवेशकों ने करीब 15 करोड़ रुपए निवेश किए थे। कंपनी के जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही के बाद निवेशकों को राहत की उम्मीद मिली थी कि उनका पैसा वापस हो जाएगा क्योंकि डायरेक्टरों द्वारा 15 करोड़ रुपए देना स्वीकारा गया था और उसके एवज में 5 करोड़ रुपए भुगतान कर दिया गया था और 10 करोड़ का चेक प्रशासन को दिया गयाथा। निवेश कंपनी के उन जिम्मेदार लोगों को न्यायालय से जमानत मिल गई थी। अब यहां10 करोड़ का चेक बाउंस होने की खबर आ रही है। काफी संघर्ष के बाद निवेशकोंं में उम्मीद जगी थी, लेकिन अब वह बुझती नजर आ रही है।
इस मामले में बताया जा रहा है कि निवेश कंपनी के चार डायरेक्टरों को राजनांदगांव पुलिस ने 13 मई 2022 को न्यायालय में पेश किया था।राजनांदगांव के निवेशकों का 15 करोड़ रुपए वापस करने के संबंध में शपथ पत्र दिया गया था। जिसके बाद चारों डायरेक्टरों को जमानत मिल गई थी। लेकिन अब चेक बाउंस होने की खबर सामने आने के बाद निवेशकों के होश उड़ गए है। अब एक बार फिर से कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। निवेशकों को पैसा वापस करने एवं उचित कार्यवाही के लिए प्रशासन द्वारा एक टीम गठित की गई थी जिसमें नोडल अधिकारी बनाए गए थे। टीम  में अपर कलेक्टर सीएल मारकंडे, एसडीएम अरुण वर्मा एवं सीएसपी गौरव राय के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे।बनिवेशकों को पैसा वापस लौटाने के लिए दस्तावेज भी जमा कराए गए थे। मगर अब 10 करोड़ का चेक बाउंस होने की खबर सामने आने के बाद खलबली मच गई है। इस मामले में एसडीएम अरुण वर्मा ने कहा कि निवेश कंपनी द्वारा दिये गए 10 करोड़ के चेक बाउंस के संबंध में कलेक्ट्रेट से ही पता चल पाएगा। इस संबंध में नोडल अधिकारी सीएल मारकंडे के मुताबिक चेक बाउंस में तीन महीने का समय रहता है। अभी तो डेढ़ महीना हुआ है। कम्पनी को पत्र लिखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *