TMC और EDLपब को नियमानुसार समय से ज्यादा देर रात तक चलाने पर N.S.U.I के द्वारा कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन…

0 आबकारी अधिनियम का उल्लंघन कर देर रात तक संचालित पब को सील करने की माँग।
0 राजधानी में खुलेआम हो रही नशा खोरी, प्रशासन शिकायत के बाद भी मौन।
0  देर रात संचालित TMC और EDL पब में नबालिग लड़के-लड़कियों की उपस्थिति देखने को मिलती है। – शुभम लांजेवर

रायपुर। N.S.U.I रायपुर के युवा नेता शुभम लांजेवर ने आज मुलाक़ात कर विधानसभा स्थित अम्बुजा मॉल में देर रात तक चल रहे उसकी जानकारी कलेक्टर महोदय को दी उन्होंने बताया कि आबकारी अधिनियम का उल्लंघन करते हुए TMCऔर EDL के संचालक द्वारा देर रात तक ग्राहकों को बैठा कर शराब पिलाने का काम किया जाता है और बाहरी लोगों को देर रात तक शराब पार्सल कर बेची जा रही है, इतना ही नहीं 18 वर्ष से कम नबालिग लड़के-लड़कियों की उपस्थिति देखने को मिलती है। युवाओं का भविष्य बिगड़ने के अलावा इससे शहर का माहौल भी खराब हो रहा है और देश का भविष्य कहे जाने वाला युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
शुभम लांजेवार ने कहा – आबकारी अधिनियम के तहत पब,क्लब और बार को दोपहर 12 बजे से 12 बजे रात तक चलाने का समय निर्धारित है, परंतु अंबुजा मॉल के TMCऔर EDLपब रात 12 बजे के बाद भी नियम का उल्लंघन करते हुए देर रात तक शराब पिलाने का काम कर रहा है। ऐसे में पब संचालक के विरुध कड़ी कार्यवाही करते हुए पब को सील करने की माँग आबकारी आयुक्त से की है और मॉल प्रबंधन और सिक्योरिटी पर भी कार्यवाही की जानी चाहिए मॉल बंद होने जाने पर भी 12 बजे के बाद देर रात तक पब के ग्राहकों को प्रवेश करवाते है और ऐसे गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहते है। N.S.U.I.रायपुर ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से युगेश साहू, मनोज साहू, राघव पोरगड़े, कुनाल नायक, सौरब साहू आदि उपस्थित रहे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *