30 घंटे बाद मिला शिवनाथ नदी में डूबे तुषार का शव…

दुर्ग। शिवनाथ नदी में रविवार सुबह डूबेे मासूम बालक तुषार साहू का शव घटना के 30 घंटे बाद एसडीआरएफ,गोताखोरों और पुलिस टीम ने सोमवार की दोपहर बरामद कर लिया। शव महमरा एनीकट से लगभग 3 किमी दूर ग्राम मोहलई रेलवे क्रासिंग के पास मिला। रविवार की शाम तक तुषार का कुछ पता नहीं चल सका था। सोमवार की सुबह तुषार को खोजने टीम शिवनाथ नदी में उतरी। तुषार की खोजबीन में पानी के अंदर तस्वीर लेने वाले कैमरे और चार बोट की मदद ली गई। घटना से व्यथित विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम कमिश्नर प्रकाश सर्वे सोमवार को नदी तट पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। श्री वोरा ने सुबह कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से फोन पर चर्चा की और तलाशी अभियान में तेजी लाने भी कहा था। पंचशील नगर वार्ड-1 कुंआ चौक निवासी
तुषार साहू पिता भागवत साहू कक्षा 8वीं का छात्र था। रविवार की सुबह वह अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी गया था।इस दौरान तुषार एनीकट में बह रहे पानी में फिसल गया। घटना के दौरान गोताखोरों ने चार दोस्तों को बचा लिया,लेकिन तुषार पानी के तेज बहाव में बह गया। तुषार का शव एसडीआरएफ एवं अन्य टीमों की मदद से सोमवार की दोपहर बरामद किया गया। मृत तुषार साहू के पिता भागवत साहू ऑटो चालक है। इस घटना को देखते हुए विधायक अरुण वोरा ने जिला प्रशासन और पुलिस से बारिश के दौरान नदी तट पर जरूरी सावधानी बरतने के नोटिस बोर्ड लगाने,ओवरफ्लो होने पर एनीकट पार करने वालों को रोकने और नदी तट पर खतरनाक तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने पुलिस का अमला और गार्ड्स तैनात करने जैसे आवश्यक उपाय करने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *